logo

मनरेगा : सोशल ऑडिट के झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने दिया इस्तीफा

gurjeet.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

मनरेगा में किसी न किसी जिला से आर्थिक अनियमित्ता की खबर आती रहती है। पिछले दिनों झारखंड में मनरेगा में 52, करोड़ रुपये की आर्थिक गड़बड़ी सामने आई थी। उस खबर में कहा गया था कि न कुआं खुदा और न ही तालाब, साथ सड़क भी नहीं बनी लेकिन उसकी राशि निकाल ली गई। सोशल ऑडिट के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। आज खबर आई कि मनरेगा के सोशल ऑडिट के स्टेट कोऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

 

हालांकि मीडिया से इस्तीफे का कारण गुरजीत सिंह ने व्यक्तिगत बताया है। कहा कि उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया है। बता दें कि उनके खिलाफ भी एक मामले में जांच चल रही है। वह पिछले छह साल से सोशल ऑडिट के स्टेट कोऑर्डिनेटर थे।